संत निरंकारी मिशन ब्रांच लुधियाना ‘ WALKATHON – RUN AGAINST DRUGS, RUN FOR HUMANITY , SAY NO TO DRUGS ’का आयोजन किया

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 26 जून : संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जी के आशीर्वाद से समाज सेवा के कार्यों में हमेशा कार्यरत रहा है|समय समय पर वृक्षारोपण अभियान , सफाई अभियान, रक्तदान कैंप, टीकाकरण कैंप इत्यादि के रूप में अपना योगदान देता आया है|आज “INTERNATIONAL ANTI DRUG DAY  JUNE 26, 2021” पर ज़िला पुलिस प्रशासन एवं संत निरंकारी मिशन ब्रांच लुधियाना के आपसी सहयोग से एक ‘ WALKATHON – RUN AGAINST DRUGS, RUN FOR HUMANITY , SAY NO TO DRUGS ’का आयोजन किया गया  I यह  WALKATHON भारत नगर चौंक से शुरू होकर दुर्गा माता मंदिर की तरफ से होते हुए संत निरंकारी सत्संग भवन भारत नगर पर समापत हुई जिसमें ज़िला डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा , पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल , एच एस चावला (मेंबर इंचार्ज ब्रांच एडमिन, संत निरंकारी मिशन ), डी सी पी सिमरतपाल सिंह ढींडसा , ए डी सी पी क्राइम -एस पी काउंटर इंटेलिजेंस मैडम रुपिंदर कौर भट्टी , पुलिस के अन्य उच्च अधिकारीयों, पुलिस के जवानों एवं मिशन के स्वयसेवकों ने हिस्सा लिया I एच. एस. चावला जी (मेंबर इंचार्ज ब्रांच एडमिन) ने शुभारम्भ करते हुए कहा हम सब ने मिलकर अपने देश एवं समाज को नशा मुक्त बनाना है और साथ ही मानवीय मूल्यों को अपनाते हुए एक अच्छे नागरिक एवं इंसान बनना है I उन्होंने आगे कहा कि संत निरंकारी मिशन सद्गुरु माताजी की अगवाई में ऐसे ही जान कल्याण के लिए अग्रसर रहेगा I उन्होंने लुधियाना डिप्टी कमिश्नर एवं लुधियाना पुलिस कमिश्नर का इस प्रयास के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद् किया Iराकेश अग्रवाल पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने इस मौके पर सबको नशा न करने और न करने देने की शपथ दिलवाई और WALKATHON की शुरुआत की I लुधियाना शहर के डिप्टी कमिश्नर वरिंदर कुमार शर्मा ने  संत निरंकारी मिशन का ऐसे कार्यों में योगदान के लिए धन्यवाद् किया और साथ ही कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने में आज का यह आयोजन एक लोक लहर के रूप में सहाई होगा Iइस मौके पर अमित कुंद्रा जी संयोजक, लाल सिंह जी संयोजक, तिरलोक सिंह जी, निर्मल कुमार जी संचालक सेवादल , सुरिंदर शाह, सुखदयाल जी आदि भी उपस्थित रहे I

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …