संत निरंकारी मंडल जालंधर में कोविड-19 टीकाकरण शिविर

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर ,3 जुलाई 2021: जालंधर में संत निरंकारी सत्संग भवन खांबड़ा में आज कोविड-19 का नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। निरंकारी सतगुरु
माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ऐसे दौर में मानवता के कल्याण हेतू निरंकारी भवन सरकार को समर्पित किए हुए हैं। जो आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार निरंकारी सेवादल ने सामाजिक दूरी, मास्क व साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए सतर्कता के साथ सेवाएं निभाईं। इस अवसर पर गुरचरण सिंह संयोजक जालंधर ब्रांच जसविंदर कुमार मुखी ब्रांच खांबड़ा दिलबीर सिंह सेवादल संचालक जस्सा सिंह और सुबाष सतीजा इस मोके पर सिविल हॉस्पिटल जालंधर की तरफ से एक टीम इस कैंप के लिए उपस्तिथ थे | निकट भविष्य में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन समाज सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अपनी सेवाएं देता रहेगा।संत निरंकारी मिशन कोरोना महामारी की विक्ट परिस्थितयों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा है।भविष्य में भी सयोजक गुरचरण सिंह ने कहा कि जालंधर की अलग अलग सत्संग भवनों में टीकाकरण जारी रहेगा |

Check Also

अंतरराष्ट्रीय स्तर के कम्युनिस्ट नेता कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत की बरसी पर प्रभावशाली समारोह आयोजित

कॉमरेड सुरजीत पूरी जिंदगी साम्प्रदायिक, फासीवादी और साम्राज्यवादी ताकतों के खिलाफ डटकर लड़ते रहे: कॉमरेड …