निरंकारी भवन रानी का बाग में तीसरा कोविड-19 टीकाकरण शिविर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,3 जुलाई , 2021: रानी का बाग स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आज कोविड-19 का नि:शुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। निरंकारी सतगुरु
माता सुदीक्षा जी महाराज द्वारा ऐसे दौर में मानवता के कल्याण हेतू निरंकारी भवन सरकार को समर्पित किए हुए हैं। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी यहीं ऐसा ही एक शिविर लगाया गया था, जो आवश्यकतानुसार आगे भी जारी रहेगा। इस नि:शुल्क टीकाकरण शिविर में सिविल अस्पताल अमृतसर के डाक्टर सरिता अरोड़ा और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दीं। इस दौरान सरकार के दिशा निर्देशानुसार निरंकारी सेवादल ने सामाजिक दूरी, मास्क व साफ-सफाई का पूरा
ध्यान रखते हुए सतर्कता के साथ सेवाएं निभाईं। 435 बहन भाइयों का आज डाक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क टीकाकरण किया गया Iइस अवसर पर जोनल इंचार्ज प्रो. राज सेठी जी ने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना महामारी की विक्ट परिस्थितयों में हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहा है। निकट भविष्य में रक्तदान शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं। निरंकारी मिशन समाज सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी अपनी सेवाएं देता
रहेगा। इस अवसर पर राज सेठी जी (जोनल इंचार्ज, अमृतसर), राकेश सेठी जी (संयोजक), देसराज जी (क्षेत्रया संचालक) आदि उपस्थित रहे।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …