कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना, 10 जुलाई : समय समय पर वृक्षारोपण अभियान , सफाई अभियान, रक्तदान कैंप, टीकाकरण कैंप इत्यादि के रूप में अपना योगदान देता आया है| निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के पावन सन्देश “खून नाड़ियों में बहे , नालियों में नहीं”, की पालना करते हुए एक रक्तदान कैंप का आयोजन जुलाई 10,2021 को संत निरंकारी सत्संग भवन झाँडे में किया गया| एच.एस. चावला जी (मेंबर इंचार्ज ब्रांच एडमिन) ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि संत निरंकारी मिशन ने जन कल्याण की सेवाओं में हमेशा अहम भूमिका निभाई है और इसी के तहत आज COVID महामारी के दौरान इस रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया जिस में लग भग 100 के आस पास भाई बहनों ने रक्त दान किया| सिविल अस्पताल और रेड क्रॉस सोसाइटी के पैरामेडिकल टीम की देख रेख में सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पूर्ण रूप से पालन करते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया| वहीं इस रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से पहुंची पंजाब सरकार के मंत्री भारत भूषण आशु की पत्नी पार्षद ममता आशु ने संत निरंकारी मिशन की मानवता के प्रति सेवाओं के लिए सराहना की । इस मौके पर अमित कुंद्रा जी (संयोजक), तिरलोक सिंह जी, निर्मल कुमार जी (संचालक सेवादल ) सुरिंदर शाह जी ने आयी हुई डॉक्टरी टीम तथा सेवादल के भाई बहनों का धन्यवाद किया|
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …