84 रक्तदानियों ने किया दूसरों की ज़िंदगी बचाने के लिए रक्तदान

कल्याण केसरी न्यूज़ चंडीगढ़, 10 जुलाई 2021: (नरिंदर चावला ) भीषण गर्मी के प्रकोप के चलते व कोरोना महामारी के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन ने चंडीगढ़ में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों में कैनम कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 22 बी व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ ने सहयोग किया । दोनों शिविरों में 84 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। शिविरों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।
विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला कैंप मोबाईल मार्केट सेक्टर 22बी चंडीगढ़ में लगाया गया । शिविर का उद्घाटन मार्केट के प्रेसीडेंट श्री सुभाष नारंग के करकमलों द्वारा किया गया । शिविर में 60 रक्तदानियों ने अपनी सवेछा से रक्तदान किया। रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर सेक्टर 37 चंडीगढ़ की टीम ने डॉ मनीष राय की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से साध्वी प्रीति विश्वास, सुमन जैन, ऋषि साकार विश्वास, नीरज यादव मौजूद रहे
दूसरा कैंप पुलिस बीट बॉक्स के पास मार्केट सेक्टर-17ई चंडीगढ़ में लगाया गया। इस शिविर में 24 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर निपुण परिजा की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वरिंदर गाँधी, विकास कालिया, शत्रुघ्न कुमार, विशाल कुवर व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। शिविरों में रक्तदान करने आए सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, सैनिटाईजर व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …