कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 12 जुलाई– सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों की पढ़ाई रोचक और सरल तरीको साथ करवाने के लिए इस्तेमाल की जाएँ वाली सहायक सामग्री और नवीनतम विधियों के प्रदर्शन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से “अध्यापक फैस्ट करवाने का फ़ैसला किया गया है।जिस सम्बन्धित विभाग की तरफ से तारीख़ों का ऐलान भी कर दिया गया है।इस सम्बन्धित जानकारी सांझी करते सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी और सुशील कुमार तूली ज़िला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री अमृतसर ने बताया कि सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जा रही सहायक सामग्री और विधियों का अपने स्तर पर किया जा रहा नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए लाभपरक सिद्ध हो रहा है। अध्यापकों की तरफ से अपने स्तर पर निजी तजुर्बे में से खोजा इन नवीनतम तकनीकों के साथ विद्यार्थियों की सीखने प्रक्रिया सरल, आसान और प्रभावी बन रही है।अध्यापकों की तरफ से ईजाद ऐसीं पढ़ाने की नवीनतम तकनीकों की जानकारी समूह अध्यापकों और विद्यार्थियों तक पहुँचाने के मनोरथ के साथ सरकारी स्कूलों के अध्यापकों का फैस्ट करवाया जायेगा।इस फैस्ट दौरान अध्यापकों की तरफ से अपने तरफ से खोजा नयी पढ़ाने तकनीकें और सहायक सामग्री को प्रदर्शन सहें सांझा किया जायेगा। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि इस फैस्ट में सभी काडरें और सभी विषयों के अध्यापक अकेले या ग्रुप गतिविधि के रूप में फैस्ट में शिरकत कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि फैस्ट तीन पद्धरें ब्लाक,ज़िला और सूबा स्तर पर होगा। ब्लाक स्तरीय फैस्ट 22 से 24 जुलाई तक होगा। ज़िला स्तरीय फैस्ट 26 से 28 अगस्त तक होगा जबकि सूबा स्तरीय फैस्ट 1से 3सितम्बर तक होगा। इस दौरान अध्यापकों की तरफ से अपने स्तर पर ईजाद माडल, सहायक सामग्री, शैक्षिक मोबाइल एप, शैक्षिक खेल, शैक्षिक वीडियो गेम, नवीनतम चार्ट, फ्लेश कार्ड किट, शैक्षिक पले, सुंदर लेखन, कैलीग्राफी अति इन्फर्मेशन टैकनॉलॉजी आदि का आनलाइन प्रदर्शन किया जायेगा।प्रदर्शनी के हर स्तर के विजेता अध्यापकों को विभाग की तरफ से सर्टिफिकेट, सम्मान पत्र और नकद इनाम के साथ सम्मानित किया जायेगा। इस के इलावा विभाग की तरफ से विजेता अध्यापकों को ए.सी.आर और स्टेट अवार्ड में भी अंक दिए जाएंगे। इसु सम्बन्धित विभाग की तरफ से जारी पत्र अनुसार यदि सरकार की तरफ से कोरोना पाबंदियों में ढील दी जाती है तो सूबा स्तरीय तीन रोज़ा प्रदर्शनी आफ़लाईन तरीको साथ भी करवाई जा सकती है। इस समय उन के साथ हरभगवंत सिंह और रेखा महाजन उप ज़िला शिक्षा अफ़सर अमृतसर परमिन्दर सिंह सरपंच ज़िला मीडिया कोआरडीनेटर, दविन्दर कुमार मंगोतरा सोसल मीडिया कुआरडीनेटर, रुपिन्दर सिंह रवि, राजदीप सिंह स्टेनो, राजविन्दर सिंह लुद्धड़ उपस्थित थे