चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा नेता लखन शर्मा कि रहनुमाई में चौंक चबूतरा में धार्मिक समागम व लंगर भंडारा लगाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,24 जुलाई : आज चन्द्र शेखर आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में युवा नेता लखन शर्मा कि रहनुमाई में चौंक चबूतरा में धार्मिक समागम व लंगर भंडारा लगाया गया।इस मौके पार्षद विकास सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर लंगर कि शुरवात कि ओर चन्द्र शेखर आजाद को श्रदधा के फूल भी समर्पित किए।

इस मौके अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए पार्षद विकास सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह अपने शहीदों कि याद में धार्मिक समागम करवाते रहना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को उनके द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलने कि प्रेरणा मिलती रहे।इस मौके कांग्रेसी नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,पल्व महाजन,राघव आहूजा,अंकुश बंटी,सलिल बीला, बिट्यू प्रदान,अंकित बेरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

सशस्त्र सेना ध्वज दिवस: लुधियाना में डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन ने ध्वज लगाकर शहीद परिवारों के लिए फंड एकत्र करने की की शुरुआत

कल्याण केसरी न्यूज़, लुधियाना, 8 दिसंबर 2025: सशस्त्र सेना ध्वज दिवस के अवसर पर जिला …