राजनीतिक पार्टियां बाज आएं आम जनता को बार बार झूठे वादे करने से :गुरप्रीत सिंह मान

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना ,17 अगस्त : बीआरएस नगर स्थित बिग बी लाउन्ज होटल में इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल की तरफ से पंकज बाली की अगुवाई में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसिल के नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स कॉउंसल के पंजाब प्रधान गुरप्रीत सिंह मान मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लुधियाना के पंकज बाली को जिला लुधियाना का प्रधान नियुक्त किया गया. उनके साथ ही नवजोत सिंह ग्रेवाल को वाईस प्रेजिडेंट पंजाब का नियुक्ति पत्र दिया गया. साथ ही रिकी बिरला को वाईस प्रेसिडेंट लुधियाना का नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।  गुरप्रीत सिंह मान ने सख्त शब्दों में कहा कि राजनीतिक पार्टियां बाज आएं आम जनता को बार बार झूठे वादे करने से बाज आये. वहीं उन्होंने कहा कि विदेशों में बैठे कुछ लोगों द्वारा पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है वह भी बाज आएं । पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में आम जनता की भावनाओं के साथ कोई भी पार्टी खिलवाड़ न करे। इस बार जनता किसी भी पार्टी को माफ़ नहीं करेगी। गुरप्रीत सिंह मान ने कहा के उनकी संस्था गरीब और जरूरतमंद लोगों की हर संभव सहायता करेगी। उनकी नव नियुक्त टीम समाज में दबे हुए लोगो को ऊपर उठाने में आगे आएगी।

Check Also

तीन साल 10 महीने में गाँवों के लिए क्या किया? हिसाब कहाँ है: कालिया

कल्याण केसरी न्यूज़, चंडीगढ़, 12 दिसंबर 2025: पंजाब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय …