कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 17 अगस्त: पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से आज़ादी दिवस मौके किये ऐलान जिस में उन्होंने 31 मार्च 2021 तक पंजाब अनुसूचित जातियों भौंह विकास निगम की तरफ से दिए 50 हज़ार रुपए तक दे कर्ज़े पर लीक फिरने का ऐलान किया गया था। उस अनुसार निगम ने 10151 /- कर्जदारों के 41.48 करोड़ रुपए के कर्ज़े मुआफ किये हैं। निगम के चेयरमैन इंजी: मोहनलाल सूद ने यह जानकारी देते बताया कि इस के साथ कोरोना की महामारी कारण छोटे कारोबारियें को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह राज के लोगों की भलाई के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं और अब भी उन्हों ने निगम की तरफ से दिए गए सुझाव को खिले माथे स्वीकृत करते हुए यह ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि पहले भी कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने निगम के द्वारा 50 हज़ार तक का कर्ज़ मुआफ करके 14260 /- करजदारें को 45.41 करोड़ रुपए की राहत दी थी। उन्होंने बताया कि इस तरह इस सरकार दौरान निगम की तरफ से 86.89 करोड़ रुपए के कर्ज़े मुआफ किये गए हैं। इंजी: सूद ने बताया कि कर्ज़ मुआफी साथ साथ निगम ने मुख्य मंत्री की तरफ से चलाई रोज़गार मुहिम दौरान गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकास पर्व मौके 1779 लाभपातरियें को 15.35 करोड़ रुपए का कर्ज़ और श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व मौके 2116 लाभपातरियें को 22.94 करोड़ रुपए का कर्ज़ अपना कारोबार शुरू करन के लिए दी है। उन्होंने बताया कि निगम अपने स्थापना की गोल्डन जुबली मना रहा है और इस दौरान हमारा लक्ष्य सीधा कर्ज़ स्कीम अधीन 5करोड़ के कर्ज़े से बडा कर 10 करोड़ तक के कर्ज़े देना है।
Check Also
पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार
पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …