श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल में रक्षा बंधन का पवित्र पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,21 अगस्त : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल , अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 22-8-2021को रक्षा बंधन का पवित्र पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l रक्षाबंधन प्रत्येक वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है l विद्यार्थियों ने वीडियो के माध्यम से रक्षाबंधन का महत्त्व बताते हुए कहा कि राखी कच्चे सूत जैसे सस्ती वस्तु से लेकर रंगीन कलावे, रेशमी धागे तथा सोने या चाँदी जैसी महँगी वस्तु तक की हो सकती है l लेकिन फिर भी यह धागा इस रिश्ते में अनमोल है l रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है । इसी नजरिए से इस त्योहार की अहमियत ओर भी बढ़ जाती है l इस अवसर पर कक्षा तृतीय से पंचम तक के विद्यार्थियों ने राखी प्रतियोगिता में भाग लेकर सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाईं। विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने बच्चों को संदेश दिया कि रक्षाबंधन एक ऐसा त्योहार है जो भाई बहन के प्यार को बहुत मजबूत बनाता है l दोनों को एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए l इस अवसर पर उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई दी lविद्यालय के प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी ने भी इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि रक्षाबंधन का पर्व भाई-बहन के अतुलनीय तथा पवित्र प्रेम का प्रतीक है। यह एक ऐसा बंधन है जो संसार के सभी बंधनों में सर्वोपरि है।हमें इस पर्व का सम्मान करना चाहिए तथा स्वयं में कर्तव्य बोध की भावना जागृत करनी चाहिए। आज यह त्योहार हमारी संस्कृति की पहचान है और हर भारतवासी को इस त्योहार पर गर्व है l कन्या पूजन, राखी जैसे त्योहार बेटियों के महत्त्व को दर्शाते हैं l अतः हमें बेटियों के महत्त्व का सम्मान करना चाहिए l

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …