
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,21 अगस्त : वार्ड नंबर 71 के अधीन पड़ते इलाके फकीर सिंह कालोनी में बाबा गुजै साँस जी का सालाना मेला बहुत धूम धाम के साथ मनाया गया।इस मौके बाबा गुँथे साँस धर्मशाला समिति की तरफ से कुशतियें करवाई गई।इस मौके काऊंसलर विकास सोनी मुख्य मेहमान के तौर पर शामल हुए और बाबा जी के दरबार और हाज़री भरी।काऊंसलर विकास सोनी ने पहलवानों का जोस देख कर मंत्री ओम प्रकाश सोनी की तरफ से फकीर सिंह कालोनी में नौजवानों के लिए स्टेडियम बनाने की बात कहना।इसके साथ बाबा गुँथे साँस धर्मशाला समिति को 2लक्ख रुपए देने का ऐलान किया।इस मौके समिति ने काऊंसलर विकास सोनी और खाली के साथियों को सम्मानित किया।इस परमजीत सिंह चोपड़ा,लखविन्दर सिंह लक्खा,बिट्टू प्रशिक्षक,सिन्दु प्रदान,सती पहलवान,सन्दीप सनी,गौरव भला,सन्दीप महाजन,कैप्टन सिंह सहित ओर लोग उपस्थित थे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र