पार्षद विकास सोनी की ओर से केन्द्रीय विधानसभा के अधीन आती पार्कों का लिया जायजा

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,2 सितम्बर : आज पार्षद विकास सोनी ने वार्ड नंबर57 कि पार्कों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस वार्ड कि सभी पार्कों में बढ़ो के लिए सेहतमंद रहने के लिए जीम और बच्चो के लिए नए झूले लगा कर दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी जी के दिशा निर्देशों से केन्द्रीय विधानसभा क्षेत्र की सभी वार्डो कि पार्कों में विकास कार्य चल रहे है जल्द ही सभी पार्कों का काम पूर्ण रूप से मुकमल करके लोगो को स्पुरत किया जाएगा।

इस मौके पर पार्षद सोनी ने कहा कि करोना महामारी के दौरान भी केंद्रीय हलके विधानसभा के क्षेत्र में पढ़ती वार्डो के विकास कार्यों में काफी तेजी से विकास कार्य किए गए हैं और इस दौरान सभी वार्डो कि लगभग सभी गलिन्या नलीन्यो को पका करवाया गया है।पार्षद सोनी ने कहा कि केंद्रीय हलके कि किसी भी वार्ड में सीवरेज कि कोई मुश्किल नहीं आनी दी जाएगी,और पीने वाले पानी की समस्या को दूर करने के लिए नए ट्यूबवेल भी लगवाए गए हैं।
पार्षद सोनी ने कहा कि लोगो को किसी भी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करने दिया जाएगा और सभी का काम पहल के आधार पर किया जाएगा।इस मौके पर पार्षद पति सरबजीत सिंह लाटी,कांग्रेसी नेता वरदान भगत,बाऊ देसराज,राजीव छाबड़ा और नगर निगम के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …