Breaking News

अनजान व्यक्ति की लाश की पहचान करने के लिए

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 3सितम्बर : एक बीमार व्यक्ति को गाड़ी नं: 108 एंबुलेंस ने श्री गुरु रामदास सराय श्री दरबार साहब से श्री गुरु नानक देव हस्पताल अमृतसर दाख़िल करवाया था। जिस की की इलाज दौरान मौत हो गई थी। जिस की पहचान कराने के लिए लाश 72 घंटो के लिए गुरू नानक देव हस्पताल में रखी गई है। पुलिस वक्तो ने बताया कि इलाज दौरान व्यक्ति सिर्फ़ अपना नाम कृष्ण कुमार ही बता सका और बताने उपरांत तुरंत ही व्यक्ति की मौत हो गई और अजय तक इस के एड्रेस और वारिसों का कोई पता नहीं लगा। उन्होंने बताया कि कृष्ण कुमार की उम्र 40 /42 साल, कद 5फुट 7/8इंच मोनें दाढ़ी कटरी हुई, रंग साफ़ कददू रंग का कुरता पायजामा डाला हुआ है। वक्तो ने लोगों से अपील की कि यदि कोई इस व्यक्ति बाबत जानता हो, तो पुलिस चौंकी गलियारा अमृतसर के फ़ोन नं: 97811 -30219 और संपर्क किया जा सकता है।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …