
कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,8 सितम्बर : आज पार्षद व युवा नेता विकास सोनी द्वारा केंद्रीय हलके के अधीन आते इलाके भराड़ीवाल में कोविड टीकाकरण केंप लगाया। पार्षद विकास सोनी ने बताया कि मंत्री ओम प्रकाश सोनी के दिशा निर्देशों से रोजाना ही केंद्रीय हलके के अलग अलग इलाकों में कोविढ टीकाकरण के केंप लगाए जा रहे हैं।उसी लड़ी के चलते भराड़ीवाल में कोविढ टीकाकरण का केंप लगाया गया।

इस कैंप में करीब 250 लोगो को टिके लगाए गए।उन्होंने ने लोगो से अपील कि के वो ज़ादा से ज़ादा संख्या में आकर टीके लगवाए ओर अपने परिवार को सुरक्षित रखे।पार्षद विकास सोनी ने कहा कि करोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है ओर हमें अफवाओं से बचना चाहिए।इस मौके पर स्मरा परिवार,वीना सेनी,विकी कुमार,कमल पहलवान,रंजीत सिंह राणा,रमन विर्क, चोडर परिवार,राशपाल सिंह संधू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र