ज़िले में 16 सितम्बर तक इसी तरह के 5 और कैंप लगाए जाएंगे

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 10  सितम्बर :  ज़िला जालंधर में विशेष ज़रूरतों वाले 6 से 18 साल के बच्चों (दिव्यांगजन OI,CP,HI,MR,MD और BLIND) के लिए साल 2021 -22 दौरान सहायक समान उपलब्ध करवाने के लिए आज सरकारी सीनियर सकैंडरी स्मार्ट स्कूल लाडोवाली रोड में मैडीकल असैसमेंट कैंप लगाया गया, जिसमें विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों को ज़रूरी सहायता उपकरणों के लिए असैस किया गया।  इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए ज़िला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) रामपाल ने बताया कि डायरैक्टर जरनल स्कूल शिक्षा पंजाब -कम -स्टेट प्राजैकट डायरैक्टर समग्गरा शिक्षा अभियान पंजाब की तरफ से अलीमको कानपुर के तालमेल के साथ ज़िले में 16 सितम्बर तक ऐसे और कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें विशेष ज़रूरतों वाले बच्चों (दिव्यांगजन, OI,CP,HI,MR,MD और BLIND) को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, कैलीपर, एम.आर.किट, हियरिंग एड आदि के लिए असैस किया जायेगा।

  कैंपों सम्बन्धित विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर को जी.पी.एस. मिल कालोनी भोगपुर, 13 सितम्बर को जी.पी.एस. मलसियाँ (जी) ब्लाक शाहकोट, 14 सितम्बर को जी.ऐच.एस. नकोदर (लड़के), 15 सितम्बर को बी.आर.सी. गोराया और 16 सितम्बर को बी.आर.सी. पश्चिमी -2 मकसूदां में यह असैसमेंट कैंप लगाए जाएंगे। ज़िला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कैंप में भाग लेने वाले बच्चे अपने साथ रिहायश का सबूत जैसे राशन कार्ड या वोटर कार्ड, स्कूल प्रमुख या अन्य अथारिटी की तरफ से जारी आमदन का सर्टिफिकेट, 40 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अपंगता का सर्टिफिकेट या पी.एस.सी. /सी.एच.सी. स्तर के डाक्टर की तरफ से जारी किया गया सर्टिफिकेट या 40 प्रतिशत से कम अपंगता के मामलो में ज़रूरी सहायता उपकरणों के प्रबंध के लिए सरकारी डाक्टर या स्कूल प्रमुख या एसएसए अथारिटी और एलमीको प्रतिनिधि का ज्वाईन प्रमाण पत्र साथ ले कर आए।उन्होंने कहा कि कैंप में अधिक से अधिक सरकारी और एडिड स्कूल में पढ़ते जरूरतमंद बच्चों को समग्गरा शिक्षा अभियान के आदेश अनुसार लाया जाये ,जिससे बच्चों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …