श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 14-09-2021 को कोविड 19 के चलते हुए घर में सुरक्षित रहते हुए हिंदी दिवस पूरे उत्साह से मनाया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,13 सितम्बर : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, द मॉल , अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा दिनांक 14-09-2021 को कोविड 19 के चलते हुए  घर में सुरक्षित रहते हुए  हिंदी दिवस   पूरे उत्साह  के साथ मनाया गया  l  विद्यार्थियों ने वीडियो के माध्यम से लघु नाटिका प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने  दैनिक रूप से हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया l इसके अतिरिक्त उन्होंने हिंदी भाषा के महत्त्व को उजागर करते हुए हिंदी भाषा के नारे, कविता वाचन आदि गतिविधियों में भाग लिया  l   विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने बच्चों के प्रयास की खूब सराहना करते हुए सभी को हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ  दीं l  उन्होंने बच्चों को बताया कि  14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी l तब से वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रति वर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है l हिंदी भाषा को संजोए रखने के लिए हम सभी को  मिलकर इसके प्रचार -प्रसार को बढ़ाना होगा l   प्रधानाचार्या मती विनोदिता सांख्यान  जी ने विद्यार्थियों के प्रेरक प्रयास की खूब सराहना की तथा कहा कि हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और इसे  राजभाषा का दर्जा भी प्राप्त है l भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने हिंदी को जनमानस की भाषा भी बताया था  l अतः हम सबको मिलकर अपनी राजभाषा हिंदी का सम्मान करना चाहिए क्योंकि हिंदी हमारी स्वतंत्रता तथा देश के गौरव का प्रतीक है 

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …