कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,16 सितम्बर : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल सर्वश्रेष्ठ स्कूल अवार्ड से सम्मानित |अमृतसर के लिए ये बहुत ही गौरव की बात है कि इस वर्ष ‘शिक्षक दिवस’के अवसर पर ‘फैडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूलस एंड असोसिएशन ऑफ पंजाब रजि (एफ.ए.पी) द्वारा विद्यालयको सर्वश्रेष्ठ स्कूल का अवार्ड दिया गया एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनोदिता सांख्यान जी को ‘डॉयनैमिक प्रधानाचार्या ‘ अवार्ड से सम्मानित किया गया।ये कार्यक्रम चंडीगढ विश्विद्यालय में 11सितंबर,21को आयोजित किया गया।
इस अवसर पर न्यायाधीश नरेश ग्रोवर (जस्टिस ऑफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट )मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे।इस विशेष अवसर पर कई विभूतियाँ स.कुलवंत सिंह(ग्लोबल एंबेसेडर ऑफ वर्ड कैंसर) किरण बेदी (आई .पी.एस)डॉ०योगराज (चेयरम पी.एस.ई.बी)उपस्थित थीं।इस पुरुस्कार के लिए चयन प्रक्रिया बहुत कठिन थी।इसके लिए बहुत से पडाव रखे गए थे।
एफ.ए.पी द्वारा विद्यालय की आधारभूत सुविधा,आधारिक आवश्यक तत्व,मूलभूत व्यवस्थाएँ, आधारिक संरचना आदि की जानकारी ली की गई।विद्यालय की प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी का साक्षात्कार लिया गया इन सभी प्रक्रियाओं के पश्चात एफ.ए.पी संस्था द्वारा पुरुस्कार घोषित किया गया। विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने कहा – मुझे ये बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे विद्यालय को एफ.ए.पी द्वारा बेस्ट स्कूल अवार्ड के तहत ‘अधिकतम सुविधाओं के साथ सर्वोत्तम बजट अनुकूल'(बेस्ट बजट -फ्रैंडली विद मैक्सिमम फैसिल्टिस स्कूल कैटेगरी अर्बन)में रेटिंग ‘ए’ से सम्मानित किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसीपल अवार्ड से सम्मानित किया गया ।विद्यालय की उन्नति में उनका बहुत योगदान है वे कर्मठ एवं कर्त्तव्यनिष्ठ प्रधानाचार्या हैं विद्यालय की उन्नति में उनका बहुत योगदान है।इस पुरुस्कार के लिए वे बधाई की पात्र हैं।विद्यालय की प्रधानाचार्या विनोदिता सांख्यान जी ने कहा कि विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार से सम्मानित होना हमारे लिए गर्व की बात है ।विद्यालय मेरी प्राथमिकता है इसे आगे बढाना व विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य देना मेरा सर्वप्रथम कर्त्तव्य है।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकगण ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हम बहुत खुश हैं कि एक ही समय में विद्यालय और प्रधानाचार्या जी को पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया।