अक्तूबर के पहले हफ्ते होगी ई -आकशन की तरफ से प्लाटों की नीलामी – अधिक मुख्य प्रशासक पुडा

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 16 सितम्बर: 2सितम्बर से 13 सितम्बर 2021 तक अमृतसर,बटाला और गुरदासपुर में ई -आकशन राही अरबन अस्टेटों में रेहायसी और व्यापारिक के कुल 335 प्लाटों की नीलामी की गई है,जिस से अमृतसर विकास अथारटी अमृतसर को बेचे गए रिहायशी और व्यापारिक प्लाटों से 45 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की जायेगी।

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए अधिक मुख्य प्रशासक पुड्डा अमृतसर अमनदीप कौर ने बताया कि 335 प्लाटों बीच में से कुल 83 रिहायशी और व्यापारिक प्लाटों को आम लोगों की तरफ से घर बनाने और व्यापारिक काम काम के लिए बोली दे कर खरीदा गया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में भी आम लोगों को बढ़िया घर और व्यापारिक काम काज करने के लिए अक्तूबर के पहले हफ्ते में दोबारा ई -आकशन के द्वारा प्लाटों की नीलामी करवाई जायेगी। इस मौके पर महेश बांसल अस्टेट अफ़सर की तरफ से बताया गया कि बेचे गए प्लाटों को आम लोगों की तरफ से खरीदने के लिए काफ़ी उत्साह पाया गया है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …