कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,25 सितंबर 2021— भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा देश के सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के 744 जिलों में आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस (अन्तोदय दिवस) के उपलक्ष्य में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया
जनभागीदारी से जन आंदोलन थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में आयोजित किए गए जाने वाले इस कार्यक्रम को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के तरसिका ब्लाक के गाँव बणिया में करवाया गया गाँव बणिया के युवा मंडल शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स एंड यूथ वेलफेयर क्लब के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया
कार्यक्रम के आयोजन के प्रारंभ प्रारंभ में नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने इस कार्यक्रम के उद्धेश्य के बारे में बताते हुए युवाओ को जीवन में स्वस्थ रहने हेतु प्रेरित किया एवं शपथ के माध्यम से युवाओ को जीवन में फिट रहने के लिए शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने का संकल्प दिलवाया एवं इसके पश्चात राष्ट्रगान करवाया गया कार्यक्रम की अगली कड़ी में कार्यक्रम के मुख्य मेहमान गाँव बणिया के सरपंच सरदार हरजीत सिंह जी रहे एवं कार्यकम के अन्य मेहमान गाँव बणिया के प्रधान भकतार सिंह, गाँव सराई के सरपंच सरपंच बलजीत सिंह, कलेर बाला पाई के सरपंच बलविंदर सिंह रहे , कार्यक्रम के सभी मेहमानों का रोहिल कुमार कट्टा की ओर से सम्मान किया गया
कार्यक्रम में ब्लाक तरसिका के विभिन्न गाँवो के सरपंचो एवं युवा मंडलों के नेतृत्व में लगभग 150 लोगो ने इस दौड़ कार्यक्रम में भाग लिया, कार्यक्रम में गाँव बणिया के साथ अन्य गाँव कालेके, ठाली साहिब, टांगरा, मेह्समपुर कलां,अर्जुन मंगा,जब्बोवाल, कलर बल पाई, भोरची ब्रह्माना,निब्बर विंड, जोधा नगरी, फेरुमान, अड्डा टांगरा के युवाओ ने खास तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की
इस कार्यक्रम में नेहरु युवा केंद्र अमृत्सर के युवा मंडल शहीद उधम सिंह सपोर्ट एंड यूथ वेलफेयर क्लब के नेतृत्व में अन्य युवा मंडलों शहीद बाबा जीवन सिंह स्पोर्ट्स क्लब, धन धन बाबा बीर सिंह यूथ स्पोर्ट्स क्लब, बाबा धन धन गुरमुख दास स्पोर्ट्स क्लब, शहीद बाबा दीप सिंह जी स्पोर्ट्स यूथ क्लब, शहीद तरलोचन सिंह स्पोर्ट्स एंड कल्चर क्लब, यूनाइटेड स्पोर्ट्स क्लब, धन धन श्री गुरु रमदास स्पोर्ट्स क्लब, शहीद कुलदीप सिंह यूथ स्पोर्ट्स क्लब, श्री गुरु रामदास स्पोर्ट्स क्लब,बाबा जोरावर सिंह यूथ वेलफेयर स्पोर्ट्स क्लब,शहीद उधम सिंह स्पोर्ट्स क्लब जोधा नगरी,श्री गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्लब एवं असोसिएशन, श्री गुरु तेग बहादुर स्पोर्ट्स क्लब अड्डा टांगरा ने भाग लियाकार्यक्रम के दौरान नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा के साथ नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अमनप्रीत कौर, नरिंदर कौर, हरजिंदर सिंह, नरिंदर कौर के साथ युवा मंडलों के प्रधान नरिंदर दीप सिंह, अमरप्रीत सिंह, हरमन, जुगबिर सिंह, अर्शदीप सिंह, राजप्रीत सिंह, सरदूल सिंह, हरमन सिंह, आजाद सिंह, गुरभेज सिंह, आकाशदीप सिंह मौजूद रहे
कार्यक्रम के समापन में युवाओ को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद एवं इस फिट इंडिया की मुहिम को अधिक से अधिक लोगो तक पहुचाने की अपील के अपील के साथ किया गया