“6 महिलाओं सहित 118 निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान”

कल्याण केसरी न्यूज़ समगौली, 26 सितम्बर 2021ः संत निरंकारी मिशन में रक्तदान शिविर की लड़ी 1986 से निरन्तर जारी है और अब कोरोना काल के चलते जहां रक्त की कमी आ रही है वहीं निरकारी मिशन इसमें अपना योगदान और बढ़ चढ़ कर दे रहा है ।

इसी लड़ी में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से आज संत निरंकारी सत्संग भवन समगौली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कैम्प में 118 निरंकारी श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया जिसमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं।

इस शिविर का उद्घाटन के के कश्यप जी ज़ोनल इंचार्ज चंडीगढ़ और सुभाष चोपड़ा जी संयोजक डेराबस्सी के द्वारा संयुक्त रूप में किया गया। यह कैम्प PGI चंडीगढ के डॉ निपुन प्रिंजा की अगुवाई में आई डॉक्टर्स की टीम के द्वारा सम्पन्न हुआ।डॉ निपुन ने इस अवसर पर कहा कि आज जहाँ सारा संसार करोना नामक महामारी के साथ जूझ रहा है वहीं निरंकारी मिशन रक्तदान शिविरों के द्वारा ब्लड बैंको में रक्त की कमी को पूरा करके मानवता की भलाई में अपना योगदान दे रहा है।
के के कश्यप जी ने कहा कि सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज निरन्तर बाबा हरदेव सिहं जी महाराज के संदेश “मानव रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए” वाक्य अनुसार निरन्तर मानवमात्र के लिए जीवन जीने की प्रेरणा दे रहे हैं। इस सत्र में समगौली ब्रांच का चौथा रक्तदान शिविर है।

समगौली के मुखी मास्टर गुरनाम सिंह जी ने बताया कि इस कैम्प में रक्तदाताओं ने सोशल डिस्टैंसिंग को बाखुबी निभाया और श्रद्धाभाव के साथ रक्तदान किया साथ ही उन्होंने डॉक्टर डॉ निपुन प्रिंजा जी और ज़ोनल इंचार्ज के के कश्यप जी, संयोजक सुभाष चोपड़ा जी डेराबस्सी, क्षेत्रीय संचालक आत्म प्रकाश जी, सेवादल ,रक्त दाताओं और PGI चंडीगढ़ के डॉक्टरों की टीम व गणमान्य सज्जनों का धन्यवाद किया।

Check Also

सस्ता रखा जाए नांदेड़ साहिब फ्लाइट का किरायाः सांसद औजला

अगर फ्लाइट शुरू होगी तो होंगे बेहद आभारी कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 10 नवंबर 2024: …