इस्लामाबाद में राम कला मंच वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस साल भी राम लीला का कार्यक्रम आयोजित किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,28 सितम्बर : आज इस्लामाबाद के अधीन आते इलाके राम नगर कलोनी में राम कला मंच वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इस साल भी राम लीला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।राम लीला उत्सव कि शुरवात पार्षद विकास सोनी ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर हवन यज्ञ द्वारा की ।

इस मौके पर पार्षद विकास सोनी ने कहा कि हम सभी को इसी तरह मिल झूल कर हर धार्मिक उत्सव मनाने चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे गुरु सेहबान द्वारा दिखाएं गए मार्ग पर चलने कि प्रेरणा मिलती रहे।इस मौके पर सुरिंदर कुमार छिंदा,युवा नेता परमजीत सिंह चोपड़ा,तरुण बिर कैंडी, आर के सिकन्दर,मुनीश रोमपी,कुलदीप काली,श्मी कुमार,बिला कुमार,कपूर परिवार,रितेश मोजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: नामांकन भरने के अंतिम दिन तक जिला परिषद के लिए कुल 114 और पंचायत समितियों के लिए 745 नामांकन दाखिल

5 दिसंबर को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक …