Breaking News

वुड स्टाक स्कूल की छात्रा ने रेड क्रास को दिए 1लाख रुपए

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 29 सितम्बर 2021 —वुड स्टक स्कूल मंसूरी की 11वीं क्लास की छात्रा मिस रुहानी वर्मा जो किअमृतसर की रहने वाली है अपनी मिलाप फंड रेजिंग साइट के द्वारा 1लाख रुपए इकठ्ठा करके ज़रूरतमंदों और कोविड से प्रभावित व्यक्तियों की सेहत संभाल के लिए रेड क्रास को भेंट किये हैं।

इस सम्बन्धित छात्रा की तरफ से ज़िलाधीश अमृतसर गुरप्रीत सिंह खैरा को 1लाख रुपए का चैक भेंट किया गया। इस मौके ज़िलाधीश ने उन का धन्यवाद किया और शहरवासियें से अपील की कि वह रेड क्रास की सहायता के लिए अधिक चढ़ कर अपना योगदान डाले।

ज़िलाधीश ने कहा कि रेड क्रास की तरफ से लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है और कोविड 19 महामारी दौरान भी रेड क्रास ने लोगों की माली मदद भी की है। उन्होंने कहा कि रेड क्रास की तरफ से जरूरतमंद लोगों को दवाएँ भी ले कर दीं जातीं हैं।ज़िलाधीश ने कहा कि इस छात्रा ने एक बहुत बढ़िया प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि शहर की अलग अलग संस्थायों को भी आगे आ कर ज़रूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …