Breaking News

मीडिया में चल रही अफ़वाहों का किया खंडन

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 30 सितम्बर: पंजाब यूथ विकास बोर्ड की तरफ से जिलों में यूथ विकास बोर्ड का चेयरमैन लगाने की कोई तजवीज़ नहीं है और न ही किसी ज़िले में किसी की बतौर चेयरमैन नियुक्ति की गई है।

इस सम्बन्धित जानकारी देते सुखविन्दर सिंह बिंद्रा चेयरमैन पंजाब यूथ विकास बोर्ड ने बताया कि ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया और मीडिया में आ रहा है कि अमृतसर ज़िलो में यूथ विकास बोर्ड के चेयरमैन की नियुक्ति की गई है, जो कि पूरी तरह गलत है और मीडिया में चल रही अफ़वाहों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड की तरफ से जिलों में कोई भी चेयरमैन लगाने की तजवीज़ नहीं है।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …