श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 के चलते घर में सुरक्षित रहते हुए गाँधी जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,1 अक्टूबर : श्री राम आश्रम पब्लिक स्कूल, मॉल रोड, अमृतसर के विद्यार्थियों द्वारा कोविड-19 के चलते हुए घर में सुरक्षित रहते हुए गाँधी जयंती पूरे उत्साह के साथ मनाई गई  l विद्यार्थियों ने वीडियो के द्वारा गाँधी जी के संदेश एवं सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का महत्त्व बताया l

विद्यालय के अध्यक्ष बलबीर बजाज जी ने गाँधी जयंती की बधाई दी और बच्चों को गाँधी जी के बताए सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया  l उन्होंने कहा कि गाँधी जी महान व्यक्तित्व के स्वामी थे l जिनका स्वतंत्रता संग्राम में विशेष योगदान था l

उन्हीं के संघर्षों के परिणाम स्वरूप हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति मिलीl हमें और हमारी आने वाली पीढ़ियों को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए l विद्यालय  की प्रधानाचार्या विनोदिता  सांख्यान जी ने विद्यार्थियों को  कहा कि यह दिवस हमें अपनी भावी पीढ़ी को गाँधी जी के किए संघर्षों के बारे में बताने के लिए प्रेरित करता है तथा हमें बताता है कि हमें उनके बताए सिद्धांतों और अनमोल विचारों द्वारा अहिंसा विश्वास एवं सत्य के मार्ग पर चलना है l

Check Also

26 नवंबर को रामदास ब्लाक में लगेगा कैंपः डिप्टी कमिश्नर

कल्याण केसरी न्यूज़, अमृतसर, 23 नवंबर 2024: पंजाब सरकार द्वारा लोगों को प्रगति के पथ …