Breaking News

6अक्तूबर को ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो की तरफ से लगाया जायेगा प्लेसमेंट कैंप

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 5अक्तूबर –पंजाब सरकार की तरफ से चलाए जा रहे घर -घर रोज़गार और कारोबार मिशन के अंतर्गत ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो अमृतसर में 06 अक्तूबर 2021 को रोज़गार ब्यूरो बीच में प्लेसमेंट कैंप लगाया जायेगा।

इस बारे जानकारी देते हुए अधिक डिप्टी कमिशनर (विकास) रणबीर सिंह मूधल ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप में अमृतसर ज़िले की मशहूर कंपनियाँ जैसे कि ऐल्ल.आई.सी, इजायल हर्बल,ओकटोपस सल्यूसन,ऐस्स.बी.आई लाईफ़ इंसोरैंस,क्यूकर ग्रुप,ऐकसिस बैंक,पे -टीऐम्म की तरफ से भाग लिया जायेगा।

इस कैंप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता दसवीं से ले कर पोस्ट ग्रैजुएट और आई.टी.आई डिप्लोमा बी.टेक होगी। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक प्रारथी प्रातःकाल 10.00 बजे ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो नज़दीक ज़िला कचहरियाँ,अमृतसर में पहुँच सकते हैं। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी के लिए प्रारथी ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो,अमृतसर के हेैलपलाईन नं: 9915789068 और संपर्क कर सकते हैं।

Check Also

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव: जालंधर जिले में 669 उम्मीदवार लड़ेंगे चुनाव

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 7 दिसंबर 2025: पंजाब राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रोग्राम के …