31 अक्टूबर 2021 को स्वच्छ भारत अभियान का समापन समारोह का आयोजन किया गया

कल्याण केसरी न्यूज़ , 31 अक्टूबर : इस कार्यक्रम को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर ने जिला अमृतसर के कंपनी बाग अमृतसर में आयोजित करवाया कार्यक्रम के मुख्य मेहमान गृह मंत्रालय भारत सरकार के वित्तीय निदेशक श्री दया नन्द जी रहे|

कार्यक्रम के अन्य मेहमान नेहरू युवा केंद्र संगठन पंजाब एवं चंडीगढ़ मण्डल के राज्य निदेशक बिक्रम सिंह गिल जी , पंजाब नैशनल बैंक से खुशपाल जी एवं सोशल वेल्फेर क्लब रामदास के प्रधान राजीव मदान जी थे कार्यक्रम के आयोजन के प्रारंभ युवाओ के माध्यम से कंपनी बाग अमृतसर मे लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा ने कार्यक्रम के बारे मे बताया एवं इसके पश्चात मेहमानों का स्वागत किया गया |

कार्यक्रम की अगली कड़ी मे राष्ट्रगान का आयोजन किया गया एवं जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने युवा मंडलों एवं मेहमानों के साथ राष्ट्र एकता की सपथ ली एवं अभियान मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली युवा मंडलों एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए राज्य निदेशक बिक्रम सिंह गिल ने अमृतसर मे नेहरू युवा केंद्र अमृतसर द्वारा इसस अभियान को सफलता पूर्वक संचालित करने हेतु सराहना की एवं युवा मंडलों को धन्यवाद करते हुए उनका उत्साह वर्धन भी किया
इसके पश्चात एक स्वच्छ भारत , प्लास्टिक मुक्त भारत के उद्देश्य से प्लास्टिक इकट्टा करने हेतु एक ड्राइव का आयोजन किया गया |

इसके पश्चात सभी मेहमानों अधिकारियो एवं युवाओ द्वारा कम्पनी बाग अमृतसर के हर क्षेत्र से प्लास्टिक को इकट्टा करना प्राम्भ किया इस दौरान नेहरु युवा केंद्र अमृतसर के साथ फिनिश सोसाइटी अमृतसर भी सहायक तौर पर शामिल हुई इस कार्यक्रम मे नेहरू युवा केंद्र अमृतसर के विभिन्न युवा मंडलों से लगभग 100 युवाओ ने भाग लिया| नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी ने मिलकर 200 किलो प्लास्टिक को कंपनी बाग अमृतसर से एकत्र किया एकत्र किये हुए इस प्लास्टिक को नेहरु युवा केंद्र अमृतसर द्वारा माननीय जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैरा की अध्यक्षता में बनाई गयी कमेटी के निर्णय के आधार पर फिनिश सोसाइटी अमृतसर को प्रदान किया
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया |

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …