कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 10 दिसंबर: ज़िला भाषा दफ़्तर जालंधर के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाषा विभाग की तरफ से उर्दू भाषा के मुफ़्त प्रशिक्षण के लिए क्लासें 3 जनवरी 2021 से शुरू की जा रही है।
उन्होंने आगे बताया कि भाषा विभाग की तरफ से छह महीनें के कोर्स दौरान उर्दू भाषा की मुफ़्त सिलखाई दी जाती है। उन्होंने बताया कि उर्दू की क्लासों का समय शाम 5.15 बजे से शाम 6.15 बजे तक का होगा।
उन्होंने ज़िला जालंधर के साथ सबंधित उर्दू भाषा सीखने के इच्छुक 3 जनवरी 2021 तक ज़िला प्रशासकीय कंपलैक्स की दूसरी मंजिल पर स्थिति ज़िला भाषा दफ़्तर,कमरा नंबर 215 में या मोबायल नंबर 95010 -28237 पर संपर्क कर सकते है और अपना नाम दर्ज करवा कर दाख़िला ले सकते है ।
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र