कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,5 जनवरी : नेहरु युवा केंद्र अमृतसर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आज जिला अमृतसर में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन पुराणी कर्म सिंह की वार्ड, सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में करवाया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य युवाओ एवं युवा मंडलों से नेहरु युवा केंद्र द्वारा चलायी जा रही गतिविधियों से अवगत करवाना एवं उन कार्यक्रमों में युवाओ की जनभागीदारी सुनिश्चित करने के साथ ही युवाओ से विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श कर उनके सुझाव आमंत्रित करना रहा ,इस कार्यक्रम के विषय आज़ादी का अमृत महोत्सव, आत्म निर्भर भारत अभियान, जल शक्ति अभियान, मतदाता जागरूकता अभियान, स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम अभियान, जल जागरण अभियान के साथ ही साथ अपने संविधान को जानो थे|
इस कार्यक्रम के मेहमान सरदार तजिंदर सिंह राजा, सेक्रेटरी रेड क्रॉस अमृतसर. श्याम सुंदर कश्यप, सेवानिवृत राज्य निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन एवं एल्वन मसीह, सेवानिवृत निदेशक नेहरु युवा केंद्र संगठन थे एवं कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञ वक्ता वकील राजीव मदान, दुर्गादास शर्मा एवं खुशपाल जी रहे| इस कार्यक्रम की शुरुवात जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया के साथ सभी मुख्य मेहमानों एवं वक्ताओ के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वतंत्रता सेनानियों के साथ ही साथ युवा आइकन स्वामी विवेकानंद जी को श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया गया इसके पश्चात जिला युवा अधिकारी आकांक्षा महावरिया ने सभी मेहमानों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करके नेहरु युवा केंद्र के इस कार्यक्रम के बारे में बताया एवं युवाओ को अधिक से अधिक नेहरु युवा केंद्र संगठन से जुड़ने की अपील की | कार्यक्रम के दौरान आकांक्षा महावरिया द्वारा सभी मुख्य मेहमानों एवं वक्ताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया |
मंच का सारा कार्यभार लेखा एवं सहायक रोहिल कुमार कट्टा जी द्वारा सम्भाला गया | इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य मेहमानों ने युवाओ के साथ अपने व्यक्तव्य साझा किये जिसमे श्याम सुन्दर कश्यप जी ने मतदाता जागरूकता अभियान, तजिंदर राजा जी ने नेहरु युवा केंद्र की कार्यप्रणाली, एल्वन मसीह जी ने नशा मुक्ति अभियान, वकील राजीव मदान जी ने अपने संविधान को जानो एवं जल जागरण अभियान पर, खुशपाल जी आत्मनिर्भर भारत, दुर्गादास जी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव, रोहिल कुमार कट्टा ने स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम अभियान पर भाषण दिया एवं युवाओ की भागीदारी के साथ उक्त विषय पर बात की|
इसके पश्चात सभी मुख्य मेहमानों एवं नेहरु युवा केंद्र के अधिकारियो द्वारा गत वर्ष में उत्कृष्ट कार्य करने वाली युवा मंडलों संत आत्मा सिंह स्पोर्ट्स क्लब, यूथ क्लब भिल्लोवल पक्का, यूथ क्लब मध् रय्या, शहीद मनिंदर सिंह यूथ क्लब घोनेवाल, बाबा जीवन सिंह लेडीज स्पोर्ट्स क्लब इबन कलां, एल्डर्स यूथ वेलफेयर क्लब, युवा नेताओ अजय कुमार, रोबनजीत सिंह, गुरदास गगनदीप सिंह एवं सुनीता , साथ ही साथ राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों जुगराज सिंह, शमशेर सिह, नितिनजित सिंह, गुरपाल सिंह, लवप्रीत, पिंकी बेदी, गगनदीप सिंह, नरिंदर कौर के साथ ही साथ युवा प्रशिक्षण प्रदाताओ मनप्रीत कौर, अमनप्रीत कौर, किरन बेदी जी का सम्मान किया गया| इसके पश्चात युवाओ के बीच खेलो का रुझान को बढावा देने के साथ ही साथ फिट इंडिया मुहीम के तहत जिला अमृतसर की 25 युवा मंडलों को खेल सामग्री का वितरण किया गया ,कार्यक्रम के दौरान जिला अमृतसर के विभिन्न हिस्सों से 200 लोगो ने भाग लिया| कार्यक्रम के अंत में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रोहिल कुमार कट्टा जी ने युवाओ एवं युवा मंडलों से नेहरु युवा केंद्र की सभी गतिविधियो में में अधिक से अधिक भागीदारी प्रदान करने की अपील की एवं कार्यक्रम प्रांगण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का कार्यक्रम में पधारने हेतु हार्दिक आभार प्रकट किया |