बिजली बोर्ड को सौंपा 13 लाख रुपए का चैक

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 7 जनवरी: पिछले काफ़ी सालों से बटाला रोड की कॉलोनियां चांद ऐवीन्यू, गली बाँके बिहारी और विशाल व्यवहार कालोनी निवासियों नुूं उन की घरों की छत्त पर की निकलने वाली बिजली की हाईटैनशन तारों से काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा था और कई कीमती जानें भी चलीं गई थीं। इस सम्बन्धित प्रयास करते हुए चेयरमैन योजना बोर्ड सर राज कंवलप्रीत सिंह लक्की के यतनों सदका इन कालोनी निवासियों को राहत मिलेगी।

इस सम्बन्धित जानकारी देते सर लक्की ने बताया कि उन्होंने यह सारा मसला वित्त मंत्री पंजाब सर मनप्रीत सिंह बादल के ध्यान में लाया था जितना की तरफ से तुरंत कार्यवाही करते हुए 13 लाख रुपए की राशि को मंज़ूर कर दिया था जिस का कि चैक आज ऐस:डी:ओ राकेश शर्मा बिजली विभाग को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि अब बिजली विभाग की तरफ से जल्द ही लोगों की घरों से निकलने वाली 11 के : वी बिजली की हाईटैनशन तारों को हटाया जायेगा। इस मौके पर इलाका निवासियों की तरफ से सर लक्की का विशेष तौर पर धन्यवाद किया गया और एक सुर में कहा गया कि हम इन बिजली की तारों से काफ़ी परेशान थी और हमारे घर के बच्चे भी छत पर नहीं जा सकते परन्तु अब यह तारों हटने साथ काफ़ी राहत मिलेगी।

इस मौके पर उप संख्या सहायक सर चरनदीप सिंह, अश्वनी कुमार, रवीन्द्र कुमार शर्मा, राजीव भाटिया, सुभाष सहगल, समीर सहगल और प्रिंस वर्मा उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …