कल्याण केसरी न्यूज़ ,15 जनवरी : चयन कमीशन ने आने वाली विधान सभा मतदान को ले कर रैलियो और जन सभायें पर लगी रोक की समीक्षा की। चयन कमीशन की तरफ से बड़ा फ़ैसला लेती अगले 7दिनों यानि 22 जनवरी तक रैलियो पर लगी रोक को बढ़ाने का फ़ैसला लिया गया है।चयन कमीशन ने राजनैतिक पार्टियाँ को अधिक से अधिक 300 व्यक्तियों या हाल की सामर्थ्य के 50 प्रतिशत के साथ अंदरूनी मीटिंगों करने की आज्ञा दी है।
गौरतलब है कि पहले चयन कमिशन की तरफ से 15 जनवरी तक सारी तरह की रैलियो पर रोक लगाई गई थी और सिर्फ़ वर्चुअल प्रचार की ही इजाज़त दी गई थी। चयन कमिशन के इस फ़ैसले का अलग -अलग पार्टियाँ की तरफ से विरोध किया जा रहा था। अकाली दल ने भी बीते दिनों चयन कमिशन को चिट्ठी लिख कर अपने फ़ैसले पर दोबारा विचार करने के लिए कहा था।