Breaking News

अमृतसर में आज आए 375 कोरोना के नये मामले -तीन की हुई मौत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,15 जनवरी : सेहत विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में वर्णन किया गया है कि आज जहाँ 375 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है वहां तीन की मौत हो गई है|

इन में 2औरतें और एक मर्द मरीज़ शामिल है। आज पुष्टि हुए कोरोना मरीजों की संख्या 3020 हो गई है।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …