12 मार्च 2022 को लगेगी नेशनल लोक अदालत

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 8 फरवरी — हरप्रीत कौर रंधावा ज़िला और शैशन जज ने अपील करते कहा है कि 12 मार्च 2022 को नेशनल लोग अदालत लगाई जा रही है। जिस में पारिवारिक मामलों (जैसे क्या पति -पत्नी के आपसी झगड़े), चैक बाउंस के केस, बैंका दे केस, फाईनांस कंपनी -बीमा कंपनी, मोटर दुर्घटना आदि के केस लगाए जा सकते हैं, इस के साथ ही आप सब को यह संदेश देना चाहती है कि लोग अदालत का मुख्य मनोरथ समझौतेे /राज़ीनामे के द्वारा अदालती केस का फ़ैसला करवाना है|

जिससे दोनों पक्ष का धन और समय बचाने के साथ-साथ उनकी आपसी दुशमनी घटाई जा सके । गंभीर किस्म के फ़ौजदारी मामलों को छोड़ के हर तरह केस जो अलग अलग अदालतों में लम्बित पड़े होने, लोग अदालतों में फ़ैसले ली शामिल किये जाते हैं। जो झगड़ा किसी अदालत में न चलता हो वह मामला भी लोग अदालत में दरख़ास्त दे कर राज़ीनामे के लिए रखा जा सकता है। इस मौके पर सिवल जज -कम -सचिव ज़िला कानूनी सेवाओं अथारटी पुशपिन्दर सिंह ने बताया कि लोग अदालत में केस लगाने के इच्छुक व्यक्ति यदि केस अदालत में लंभीत है तो सम्बन्धित अदालत के जज साहिबान को और यदि झगड़ा अदालत में लम्बित न हो तो सचिव, ज़िला कानूून्नी सेवाओं अथारटी को लिखित दरख़ास्त के द्वारा विनती कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह नेशनल लोग अदालत ज़िला कचेहरियें अमृतसर और इस के साथ तहसीलों अजनाला और बाबा बकाला साहब में भी लगाई जा रही है।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …