Breaking News

चयन कमीशन की तरफ से 10 फरवरी से 07 मार्च तक एग्जिट पोल पर पाबंदी – ज़िला चयन अफसर

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 फरवरी : भारती चयन कमीशन ने तारीख़ 10 फरवरी, 2022 से तारीख़ 07 मार्च, 2022 तक देश भर में एग्जिट पोल पर पाबंदी लगाई है, जिस की ज़िला चयन अफ़सर अमृतसर ने ज़िलो के 11 विधान सभा हलकों के साथ सम्बन्धित मीडिया करमियें को भी पालना यकीनी बनाने के लिए कहा है।

यह जानकारी देते ज़िला चयन अफ़सर गुरप्रीत सिंह खेरा ने आज यहाँ बताया कि लोग प्रतिनिधि कानून 1951 की धारा 126 ए अनुसार तारीख़ 10 फरवरी, 2022 को प्रातःकाल 7बजे से ले कर तारीख़ 07 मार्च, 2022 शाम 6:30 बजे तक कोई भी एग्जिट पोल नहीं किया जा सकता और न ही कोई पि्रंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया और ओर किसी भी संचार साधन पर एग्जिट पोल को दिखाया जा सकता है।

उन्होंने ओर बताया चयन कमीशन भारत की तरफ से तारीख़ 28 जनवरी 2022 को जारी नोटिफिकेशन अनुसार मतदान वाले क्षेत्रों में मतदान से 48 घंटे पहले कोई भी इलेक्ट्रानिक मीडिया किसी भी एग्जिट पोल के नतीजे या सर्वेक्षण को नहीं दिखा सकेगा और इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया और पि्रंट मीडिया में कोई भी इश्तिहार ज़िला एम सी एम सी की परवानगी से बिना नहीं जा सकेगा।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …