Breaking News

पंजाब सरकार की तरफ से वोटों के दिन तनख़्वाह समेत छुट्टी का ऐलान -ज़िला चयन अफ़सर

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 11 फरवरी 2022 —पंजाब विधान सभा मतदान जो कि 20 फरवरी को होने जा रही हैं के मद्देनज़र सूबा सरकार की तरफ से 20 फरवरी 2022 इतवार को वोटों वाले दिन तनख़्वाह समेत छुट्टी (पैड हॉलिडे) का ऐलान किया गया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते ज़िला चयन अफ़सर गुरप्रीत सिंह खेरा ने बताया कि 20 फरवरी को ज़िले में किसी भी कारोबार, व्यापार, औद्योगिक अदारा या किसी ओर अदारो में काम करते सभी व्यक्ति, मतदान वाले दिन भाव 20 फरवरी 2022 को वोट डालने के लिए तनख़्वाह समेत छुट्टी के हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को वोटिंग हो जा रही है। जिस का नतीजा 10 मार्च 2022 को सामने आ जायेगा।

Check Also

ब्रहमज्ञान और कर्म के द्वारा ही मानवता का उत्थान संभव है

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 6 जुलाई 2025: धरती के किसी भी कोने पर जीने वाला इन्सान जिन्दगी …