कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर, 11 फरवरी 2022 —पंजाब विधान सभा मतदान जो कि 20 फरवरी को होने जा रही हैं के मद्देनज़र सूबा सरकार की तरफ से 20 फरवरी 2022 इतवार को वोटों वाले दिन तनख़्वाह समेत छुट्टी (पैड हॉलिडे) का ऐलान किया गया है। इस सम्बन्धित जानकारी देते ज़िला चयन अफ़सर गुरप्रीत सिंह खेरा ने बताया कि 20 फरवरी को ज़िले में किसी भी कारोबार, व्यापार, औद्योगिक अदारा या किसी ओर अदारो में काम करते सभी व्यक्ति, मतदान वाले दिन भाव 20 फरवरी 2022 को वोट डालने के लिए तनख़्वाह समेत छुट्टी के हकदार होंगे। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को वोटिंग हो जा रही है। जिस का नतीजा 10 मार्च 2022 को सामने आ जायेगा।
Check Also
गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित
कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
