कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 12 फरवरी : बीजेपी के पूर्वी विधानसभा प्रत्याक्षी जगमोहन सिंह राजू आप अपने चुनाव प्रचार के तहत अमृतसर की वल्ला सब्जी मंडी पहुंचे। उन्होंने आज वल्ला मण्डी में फल व सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा विक्रेताओं के खिलाफ हो रहे उत्पीड़न के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की।
जगमोहन राजू ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब की व्यापारी विरोधी व जन विरोधी नीतियों के चलते आज व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब का व्यापारी लगातार पंजाब की कांग्रेस सरकार की उद्योग विरोधी नीतियों के चलते पंजाब से पलायन कर दूसरे राज्यों में जा चुका है और जो कुछ शेष बचे हैं वो भी दूसरे राज्यों में जाने के लिए तैयार हैं। जिससे पंजाब में बेरोज़गारी चरम पर पहुँच चुकी है और पंजाब की अर्थ-व्यवस्था भी चरमराई हुई है। इस सब के चलते आज पंजाब पर करीब 3 लाख करोड़ का कर्ज चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रशासन और कानून-व्यवस्था को कमजोर करके गरीब व आम जनता का शोषण किया जा रहा है।जगमोहन राजू ने जनता को पंजाब में भाजपा प्रत्याक्षीयों को विजयी बना कर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजाब में भाजपा की सरकार बनने पर पंजाब में तेजी से उद्योग को दोबारा स्थापित करने तथा पटरी से उतर चुकी पंजाब की अर्थ-व्यवस्था को दोबारा सजीव करने का विस्तृत रोडमैप जनता के सामने पेश करके पंजाब को दोबारा प्रगति के पथ पर लाया जाएगा। यह तभी संभव है जब पंजाब और केंद्र में भाजपा की सरकार होगी। जगमोहन सिंह ने वादा किया कि अगर वह सत्ता में आए तो हर दोष को दूर करेंगे और सभी के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करेंगे।जगमोहन राजू ने प्रत्येक कार्यकर्ता खुद को प्रत्याशी समझकर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जिताने का आह्वान करते हुए पार्टी के हक में प्रचार करने तथा जनता को पार्टी प्रत्याक्षी में आज से ही जुट जाए। विकास के काम में कोई कमी नहीं रही हैं और ही आगे रहने दूंगा। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा पंजाब के महासचिव कंवरबीर सिंह मंजिल आदि भी मौजूद थे।