वार्ड पार्षद विराट देवगन की अगुवाई में आयोजित इस रैली में डॉ वेरका ने जनता का धन्यवाद किया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,14 फरवरी : अमृतसर वेस्ट से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ राजकुमार वेरका को हलके में जनता द्वारा भारी समर्थन मिल रहा हैं | इसी कड़ी में वार्ड नंबर 77 में एक चुनावी रैली के दौरान मानो जन सैलाब ही आ गया | ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे लोगों ने दूसरी पार्टियों को फ़तवा ही दे दिया हो |

वार्ड पार्षद विराट देवगन की अगुवाई में आयोजित इस रैली में डॉ वेरका ने जनता का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनके हलके में जो भी दूसरे पार्टियों के प्रत्याशी हिस्सा ले रहे हैं वो विदेशी पंछियों की तरह हैं जो बीस दिन के लिए आते हैं और फिर पांच साल नजर नहीं आते | उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान ये लोग कहीं नजर नहीं आये, मगर उन्होंने अपने हलके के हर कोरोना पीड़ित व्यक्ति को 2500 रूपये नकद और एक महीने का राशन अपने निजी फण्ड से दिया | लोगों के बीच पहुंचे, बिना किसी बिमारी के डर से | डॉ वेरका ने कहा कि ये ही कारण हैं कि लोग उन्हें बहुत प्यार दे रहे हैं |

डॉ वेरका ने दिन भर अपने हलके के अलग अलग कई इलाकों का दौरा किया जहाँ उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिला |

Check Also

नशा तस्करों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दीक्षित धवन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 11 जुलाई 2025:पंजाब सरकार के नशे के विरुद्ध युद्ध अभियान के अंतर्गत नशा …