कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर,23 फरवरी : अमृतसर-जालंधर बाईपास पर स्थित वल्ला गाँव के पास बने सेना के असलाह डंप के नजदीक सेना के नियमों के मुताबिक 1000 मीटर की दायरे में किसी भी तरह की कन्स्ट्रक्शन किए जाने पर रोक लगी हुई है। जिससे वल्ला गाँव, सब्जी मंडी वल्ला तथा इस डंप के पास-पास रहने वालों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर पूर्व आईएएस अधिकारी व पूर्वी विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी जगमोहन सिंह राजू ने केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार से मुलाकात की तथा उन्हें जनता को दरपेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।
जगमोहन सिंह राजू ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वल्ला गाँव के समीप बने सेना के असलाह डंप के कारण इसके आस-पास रहने वाले लोग तथा सब्जी-मंडी में किसी भी तरह की कंस्ट्रक्शन किए जाने पर रोक है। इस डंप के आस-पास घर भी एक मंजिल से ज्यादा नहीं बनाए जा सकते। सब्जी-मंडी में कार्यरत्त दुकानदार तथा आस-पास रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से सेना के अधिकारीयों से इस डंप के आस-पास का नो- कन्स्ट्रक्शन जोन का एरिया 1000 मीटर से घटा कर 350 मीटर किए जाने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। उधर वल्ला मंडी के पास रेलवे ओवर ब्रिज का काम भी रुका हुआ था, जिसे आर्मी की परमिशन न होने के कारण रोका गया था। माल मंडी की तरफ तो पुल की उसारी तो शुरू हो गई, लेकिन वल्ला मंडी की तरफ न तो ओवर ब्रिज के पिलर खड़े किए जा सके और न ही स्लैब डाली जा सकी। जिसके चलते पिछले दो सालों से इस ओवर ब्रिज का काम अटका हुआ था और यहां के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।
जगमोहन सिंह राजू ने कहा कि पूर्वी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक व पंजाब कांग्रेस के प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कभी अपनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। वो चुनाव जीतने के बाद अपनी विधानसभा से हमेशा गायब रहे हैं। इस बार चुनाव में जनता के साथ हुए संपर्क के दौरान उन्हें इस समस्या का पता चला और उन्होंने इस समस्या के हल हेतु जो सही रास्ता था उसे अपनाते हुए केंद्रीय रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार से मुलाकात की तथा उन्हें जनता को दरपेश आ रही समस्याओं से अवगत करवाया। आपको बता दें कि डॉ. अजय कुमार पूर्व आईएएस जगमोहन सिंह राजू के मित्र तथा बैचमेट हैं। उधर रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार ने जगमोहन सिंह राजू को जनता की इस चिरलंबित समस्या के संतोषजनक समाधान का आश्वासन दिया।