Breaking News

पेट्रोल पंप डीलरस और गैस एजेंसियो को जारी की ज़रूरी हिदायते

कल्याण केसरी न्यूज़ अंमृतसर 25 फरवरी 2022 — सुखविन्दर सिंह गिल ज़िला कंट्रोलर ख़ुराक, सिवल सपलाईज़ और खपतकार मामलो ने जानकारी देते बताया कि कुछ पेट्रोल पंप डीलरें की तरफ से सर्विस देते समय ज़रूरी ज़रूरतों का ध्यान नहीं रखा जाता है। खपतकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर पंप पर वाशरूम आदि की सफ़ाई का ख़ास ध्यान रखा जाये, हवा और साफ़ पीने वाले पानी का पूरा प्रबंध होना चाहिए। इस के बिना पंप और सर्विस करते मुलाजिमों की वर्दी आदि का ध्यान रखा जाये।

सुखविन्दर सिंह गिल ने बताया कि ऐल.पी.जी. गैस एजेंसी डीलरें को भी सरकारी हिदायतो की पालना करने की ताकिद की जाती है। गैस डलिवरी वहकलें पर सम्बन्धित गैस एजेंसी का नाम और फ़ोन नंबर आदि लिखा होना चाहिए और वहकल विंच सिलंडर तरतीब में रखे जाएँ और डलीवरी मैन की वर्दी आदि का पूरा ध्यान रखा जाये। सिलंडर में गैस पूरी और ठीक रेट को यकीनी बनाया जाये। उन्होंने जानकारी देते बताया कि विभाग की अचानक चैकिंग टीमों का गठन कर दिया गया है, जो कि लगातार चैकिंग करती रहेंगी और किसी भी तरह की त्रुटि बरदाश्त नहीं की जायेगी।

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …