डेरा सलेम टाबरी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में भगवान भोलेनाथ जी की मूर्ति स्थापना समारोह हर्षोल्लास से सम्पन्न

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,28 फरवरी : महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में डेरा सलेम टाबरी में डेरा प्रमुख गद्दीनशीन माई भोली महंत जी के नेतृत्व में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति स्थापना समारोह बहुत ही श्रद्धा व उल्लास से मनाया गया।राजस्थान के जयपुर से प्रसिद्ध कारीगरों द्वारा बनवाई गई भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा को पंडित अजयनन्द शास्त्री व् महंत सोमेश्वरानंद गिरी जी (हिमाचल प्रदेश) द्वारा विधिवत रूप से पूजन व हवन यज्ञ करके मूर्ति स्थापना की गई।

इस अवसर डेरा सलेम टाबरी में संजय पहलवान,बिजली महंत,मिश्री महंत,पूजा महंत,नैनो महंत व् लक्ष्मी महंत द्वारा मूर्ति स्थापना के दौरान बाबा भोलेनाथ के सुंदर।भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं के मन को मोहित किया।मूर्ति स्थापना समारोह के पश्चात श्रद्धालुओ में फलों व् मिठाई का प्रसाद वितरित किया गया।वहीं मूर्ति स्थापना समारोह में शिवसेना के पंजाब प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा व् समाज सेवी राजा तेजिंदर मुख्य रूप से शामिल हुए।इस मौके डेरा सलेम टाबरी के प्रमुख गद्दीनशीन भोली माई महंत जी ने कहा कि तीनों लोकों के मालिक त्रिलोकी भगवान भोलेनाथ बहुत ही दयालु व् कृपालु है जो शिवभक्तों को भव से पार लगाते है।भोली माई महंत जी ने बताया कि डेरा सलेम टाबरी में आज महाशिवरात्रि के पावन दिन एवं बाबा भोलेनाथ जी के आगमन की खुशी में लँगर लगाया जाएगा।

Check Also

सरकारी सेवाओं का निष्पादन समय पर नहीं करने वाले कर्मियों की जवाबदेही उपायुक्त द्वारा निर्धारित की जायेगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 9 सितंबर 2024–डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने जिले के विभिन्न विभागों के …