अश्वनी शर्मा द्वारा प्रदेश स्तर से लेकर जिला स्तर तक कमेटियां गठित कर जारी की गई हेल्पलाइन

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 5 मार्च : जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब से युक्रेन में 992 लोग गए हैं और भाजपा पंजाब द्वारा अभी तक 385 लोगों के परिवारों से संपर्क किया जा चुका है और यह मुहीम लगातार जारी है। भारतीय जनता पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देशों पर एक पाँच मेंबरी टीम का गठन करते हुए दो व्हाट्सएप नंबर तथा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

जीवन गुप्ता ने कहा कि  पाँच मेंबरी टीम में अनिल सच्चर, अश्विन जौहर, अविनाश चंदर, दामन बाजवा तथा गुरदीप सिंह गोशा को नियुक्त किया गया है और व्हाट्सएप नंबर 95177-75202 व 95177-75203 (24 घंटे) तथा कॉल के लिए 95177-75204 (9 बजे से लेकर 6 बजे तक) नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा हर जिले में भाजपा जिलाध्यक्षों द्वारा जिला स्तर पर भी कमेटियों गठित कर हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं।

जीवन गुप्ता ने कहा कि युक्रेन में फंसे व्यक्ति का परिवारिक सदस्य या रिश्तेदार उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या व्हाट्सएप के माध्यम से फंसे हुए व्यक्ति के बारे में जानकारी दे सकते हैं। हमारी टीम के सदस्यों द्वारा फंसे हुए पंजाबियों की जानकारी भारत सरकार के अधिकारीयों को मुहैया करवाई जाएगी ताकि उन्हें जल्द से जल्द सकुशल वापिस लाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का हमेशा एक ही उद्देश्य रहा है सेवा व समर्पण और इसी के तहत भाजपा सेवा-कार्यों के लिए तत्पर रहती है।

गुप्ता ने कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दलों की चुप्पी पर उठाए सवाल
जीवन गुप्ता ने कहा कि पंजाब की जनता के हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करने वाले कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू व अन्य कांग्रेसी नेताओं व अन्य विपक्षी दलों को क्या अब प्रदेश की जनता का यह दुःख दिखाई नहीं देता? अब यह सब नेता कहाँ दुबके हुए हैं? जबकि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी भी अपनी ही सरकार के इस रवैये के विरुद्ध खुल कर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की सरकारों द्वारा हवाई अड्डे पर युक्रेन से वापिस आ रहे लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं किया गया।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …