सेलिब्रिटी कलब ऑफ़ इंडिया ने की सितारों संग दिल्ली गोष्ठी

कल्याण केसरी न्यूज़ ,8 मार्च ; डॉक्टर हरविंदर मांकड़ का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फ़िल्मी दुनिया हो या कार्टून की दुनिया उनके नाम से आज लोग प्रेरणा लेते हैं। मोटू पतलू कार्टून उनका एक ऐसा योगदान है जिसे पूरी दुनिया में सराहा जाता है। डॉक्टर हरविंदर ने सेलिब्रिटी क्लब ऑफ़ इंडिया एक ऐसा प्लेटफार्म पेश किया है , जिसमे हर फील्ड से धुरन्धर और लेजेंड्स लोगों को एक साथ जोड़ा गया है. यह एक नॉन प्रॉफिट , नॉन लॉस क्लब है , जिसमे आप अपनी प्रतिभा और प्रोडक्ट्स को लांच कर सकते है और सारी दुनिया में बिना, एक भी पैसा खर्च किये अपनी कला और कैलिबर को पहुंचा सकते हैं।

मायापुरी फिल्म स्टूडियो ,दिल्ली में इसकी कोरोना काल के बाद पहली गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे देश भर से जानी मानी हस्तियां पहुंची और उन्होंने अपने बारे में, अपने हुनर, अपने कला और अपने टारगेट के बारे में खुल कर बताया। मशहूर पंजाबी सूफी सिंगर याकूब , जो क्लब के सदस्य भी हैं, उन्होंने अपने सुरों से समां बांध दिया. क्लब के सदस्यों में जानी मानी फिल्म और टी वी हस्तियां मोनिका कोहली , शिवा कुमार भी शान बढ़ाते नजर आये| गोष्ठी की अध्यक्षता मायापुरी फिल्म वीकली और लोटपोट के संपादक प्रमोद बजाज जी ने की।रक्षा राठौर [नेशनल कोऑर्डिनेटर ऑफ़ क्लब ], संदीप रोडा [ नेशनल स्पोकपर्सन ], ऋतू सिंधवानी [ दिल्ली पी आर ], लेखिका ऋतू भगत शालिनी जैन ,बॉलीवुड चाय वाला की की हेड प्रीती गर्ग,कंचन लूथरा ,कशीदा बय पलक की पलक जैन,सुप्रीत अरोरा ,जानी मानी टैरो रीडर तारा मल्होत्रा ,भव्या चोपड़ा ,जसविंदर वढेरा ,रीना भारतीय ,मोनिका कंडपाल ,रिंकू श्रॉफ ,गुलफ्शा कुरैशी ,और आसाम की फिल्म अभिनेत्री लिपिका मोदी जी ने अपनी कला और अपने जीवन की दास्तान सबसे सांझी की। आसाम, चंडीगढ़ , मोहाली, जयपुर , देहरादून और दिल्ली से एक साथ आये लोगो के कारन बहुरंगी भारत एक साथ देखने को मिला। डॉक्टर हरविंदर मांकड़ जो इसके फाउंडर और डायरेक्टर हैं उनके अनुसार ,” अगर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ लम्हे निकाल कर आप समाज की सभी हस्तियों के साथ गुजारो तो आपको मालूम होगा की हर इंसान खुद में एक सेलिब्रिटी है, जरूरत है सिर्फ अपने अंदर के हुनर की पहचान करने की, जो यह क्लब करता आया है और आगे भी करता रहेगा। “
हमारी शुभकामनाएं सेलिब्रिटी क्लब ऑफ़ इंडिया के साथ हैं, आगे बड़ो और पॉज़िटिव जिंदगी का सपना साकार करो।

Check Also

श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (बोर्ड) के आगामी चुनाव के लिए वोट डालने के लिए 21 सितंबर और 22 सितंबर को विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे – उपायुक्त

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 20 सितंबर 2024–श्रीमोणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (बोर्ड) के चुनाव हेतु अधिक …