शिवसेना के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

कल्याण केसरी न्यूज़ लुधियाना,23 मार्च : शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य प्रमुख योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों पर पार्टी के राज्य प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा के नेतृत्व में शिवसैनिकों द्वारा शहीद ए आजम भगत सिंह,शहीद ए आजम राजगुरु जी व् शहीद ए आजम सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर सर्वप्रथम लुधियाना के नौघरा स्थित शहीद ए आजम सुखदेव जी के जद्दी निवास स्थान पर नतमस्तक होकर श्रद्धासुमन अर्पित किए ततपश्चात जगराओं पुल पर स्थित शहीदों की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।शिवसैनिकों द्वारा इंकलाब जिंदाबाद व् भारत माता की जय के जयघोष लगाए गए।

इस अवसर पर शिवसेना प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि अंग्रेजी हकूमत की ईंट से ईंट बजाने वाले महान शहीद योद्धाओं की शहादत की बदौलत ही आज हम सभी आजाद देश मे सांस ले रहे है किन्तु देश के लिए एक साथ शहादत देने वाले शहीदों को सम्मान देने में भी पक्षपात किया जा रहा है।चन्द्रकान्त चड्ढा ने कहा कि हाल ही में बनी पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के सभी सरकारी अदायरो में शहीद ए आजम भगत सिंह व बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाने का आदेश दिया है जो कि सराहनीय कदम है किंतु शहीद ए आजम भगत सिंह के साथियों व् एक साथ फांसी के तख्ते को हंसकर चूमने वाले महान शहीदों शहीद ए आजम राजगुरु जी व् शहीद ए आजम सुखदेव जी को अनदेखा करने से देशवासियों के मन मे बेहद निराशा पहुंची है इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री की शपथ खटकड़कलां में लेने के बाद आज शहीदी दिवस पर भी नौघरा में स्थित शहीद ए आजम सुखदेव जी के जद्दी घर में मुख्यमंत्री साहब के नतमस्तक न होने पर भी शहीदों की शहादत में पक्षपात किया गया है।इसलिए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे पंजाब के मुख्यमंत्री साहब भगवंत मान जी से आग्रह करती है कि जहां सरकारी कार्यालयों में शहीद ए आजम भगत सिंह जी के साथ उनके साथियों शहीद ए आजम राजगुरु जी व् शहीद ए आजम सुखदेव जी की प्रतिमा लगाने का आदेश जारी किया जाए वहीं लुधियाना के नौघरा में स्थित शहीद ए आजम सुखदेव जी के जद्दी घर मे भी मुख्यमंत्री साहब नतमस्तक होकर शहीदों को नमन करें।इस अवसर पर शिवसेना के सरपरस्त अमर टक्कर,युवा नेता कुणाल सूद,व्यापार विंग के सीनियर नेता वरुण खन्ना,समाज सेवक राजेश हैप्पी,जौनी मेहरा,दीपू धवन,लक्की कुमार,विनय कुमार,लविश कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित थे।

Check Also

पंजाब पुलिस ने विदेशी तस्करों द्वारा समर्थित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़; छह लोग गिरफ्तार

पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से तीन आधुनिक ग्लॉक पिस्तौल सहित 10 पिस्तौल बरामद कीं: …