न्याय प्रत्येक व्यक्ति का बुनियादी अधिकार – जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया 

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर , 26 मार्च : ( राहुल सोनी   )   पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया अपने दो दिवसीय दौरे दौरान अमृतसर बार एसोसिएशन के कार्यालय पहुंचे । बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन ढंड व उनकी टीम ने जस्टिस गुरमीत सिंह को बुके भेंट कर स्वागत किया। विपिन ढंड ने एसोसिएशन की समस्याओ से अवगत करवाया । जस्टिस गुरमीत सिंह ने एसोसिएशन की समस्याए सुनकर उनका जल्द समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया ।

जस्टिस गुरमीत सिंह ने कहा न्याय प्रत्येक व्यक्ति का बुनियादी अधिकार है भारत के संविधान ने प्रत्येक व्यक्ति को न्याय प्राप्त करने का अधिकार दे रखा है। जस्टिस संधावालिया ने अमृतसर, बाबा बकाला व अजनाला के न्यायालयों का निरीक्षण भी किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन ढंड ने जस्टिस गुरमीत सिंह को श्री हरिमंदिर साहब का स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर अमृतसर बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट विक्की मेहरा, उपाध्यक्ष  सनप्रीत सिंह मान, संयुक्त सचिव राजदीप सिंह घुमन, कोषाध्यक्ष  लवली शर्मा, कार्यकारणी सदस्य एडवोकेट राहुल सिंह सेठी,एडवोकेट पलविंदर सिंह प्रिंस ,एडवोकेट जगदीश राज शर्मा, एडवोकेट प्रीतपाल सहोता,एडवोकेट अक्षय जैन,एडवोकेट कपिल शर्मा, एडवोकेट रंजना रंधावा, एडवोकेट अमनदीप शर्मा,एडवोकेट स.खुशबीर सिंह,एडवोकेट डार्लिंग बहल,एडवोकेट दविंदर धीर,एडवोकेट राजेश शर्मा, एडवोकेट अश्वनी शर्मा, एडवोकेट मानक बजाज,एडवोकेट गीतांजली शर्मा, एडवोकेट रुपेश महिन्द्रू,एडवोकेट वंश कपूर, एडवोकेट शिवा सरीन सहित वरिष्ठ एडवोकेट व पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Check Also

रग्बी लीग अमृतसर में आयोजित होगी

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितम्बर; अमृतसर में युवा एवं खेल मंत्रालय और भारतीय खेल …