कल्याण केसरी न्यूज़ ,28 मार्च : यह बहुत दुखद है कि पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह सिधवां पश्चाताप के आंसू बहा रहे हैं। हमें यह मालूम नहीं था कि हमारा स्पीकर इतना कमजोर है कि जिस पंजाब में लोग गायों की रक्षा के लिए जान दे गए, नामधारी सिख और सारा हिंदू सिख समाज गायों की पूजा करते हैं, गौशालाओं में जाकर गायों का आशीर्वाद लेते हैं उसी प्रांत का स्पीकर माफी मांग रहा है।
हमारे समाज में गायों की पूंछ से बच्चों व बड़ों के सिर पर आशीर्वाद दिया जाता है। सिधवां ने ऐसा करके अपराध नहीं किया, पर यदि वह समझते हैं कि पूंछ को सिर पर रखना अपराध है तो आइंदा वह गायों के पास न जाएं। गौशालाओं में जाकर गायों का आशीर्वाद न लें। गायों का दूध भी न पिएं। स्पीकर साहब यह बताएं कि अगर गाय का आशीर्वाद पूंछ से नहीं लिया जाता तो क्या उनके मुंह से या हाथों पैरों से लिया जाता है। बहुत अच्छा होता श्री सिधवां डटकर कहते कि गाय का आशीर्वाद लेकर सही काम किया है। इससे उनका सम्मान पूरे पंजाब में नहीं, देश भर में बढ़ता। पंजाब के स्पीकर निश्चित यह जानते होंगे कि गो मूत्र से औषधियां बनाकर गंभीर रोगों का इलाज हो रहा है। अच्छा हो भ् ाविष्य में ध्यान रखें। न ऐसी दवाई खायें न गाय का दूध पिएं।