कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 4 अप्रैल : श्री हनुमान चालीसा परिवार द्वारा अजर अमर श्री हनुमान जी के श्री दुर्ग्याणा मंदिर परिसर में स्थित श्री बड़ा हनुमान मन्दिर लंगूरां वाला में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में श्री हनुमान चालीसा परिवार की तरफ से एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सलासर बाला जी धाम, श्री मेहंदीपुर धर्म राजस्थान एवं श्री दुर्ग्याणा मंदिर से आई हुई पवित्र ज्योतियाँ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु भव्य रथ पर सवार की गईं थीं। इस शोभा यात्रा में विभिन्न झाकियां भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रोफेसर लक्ष्मीकांता चावला, प्रदेश भाजपा मीडिया सचिव जनार्दन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, श्री दुर्ग्याणा कमेटी के महासचिव अरुण खन्ना सहित विभिन्न राजनितिक व धार्मिक शख्सियतों ने भाग लिया। यह शोभा यात्रा हॉल गेट से शुरू होकर हॉल बाज़ार, गोल हट्टी चौक, भरावां दा ढाबा, कटरा जैमल सिंह, कटरा शेर सिंह से होती हुई श्री दुर्ग्याणा तीर्थ में स्थित श्री बड़ा हनुमान जी मंदिर लंगूरां वाला में पहुंच कर संपन्न हुई। बैंडबाजों पर बज रही धुनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस शोभा यात्रा के दौरान आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रही।
श्री हनुमान चालीसा परिवार द्वारा 5 अप्रैल 2022 मंगलवार को सायं 06:00 बजे से प्रभु-इच्छा तक श्री बड़ा हनुमान मंदिर लगूरां वाला में संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। सभी श्रद्धालु इस संकीर्तन में सादर आमंत्रित हैं। गुणगान के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए जल-पान एवं अटूट लंगर की भी व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर सूरज बब्बर, केवल कृष्ण, मोहित बब्बर, विजयंत खन्ना, अनिल कुमार, अंशुल वही, सौरभ मेहरा, अभिषेक तनूजा आदि उपस्थित थे।