Breaking News

समृती भल्ला 8.39 ऐस.जी.पी.ए. ले कर पहले स्थान ’पर

कल्याण केसरी न्यूज़ जालंधर, 5अप्रैल : पंजाब सरकार की तरफ से ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर में चल रहे सरकारी कालेज ‘सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी, जालंधर में करवाए जा रहे बैचलर आफ साइयन्स इन आई. टी. के तीसरे समेस्टर का नतीजा शानदार रहा है।

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते संस्था के डायरैक्टर -कम -ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी, जालंधर कर्नल (रिटा.) दलविन्दर सिंह ने बताया कि बी. ऐस. सी. (आई.टी.) के तीसरे समेस्टर में स्मृति भल्ला ने 8.39 ऐस.जी.पी.ए. (समेस्टर ग्रेड प्वाइंट एवरेज) ले कर पहला स्थान हासिल किया है। जबकि अंकित ने 8.30 ऐस.जी.पी.ए ले कर दूसरा और मनजोत सिंह ने 8.22 ऐस.जी.पी.ए. ले कर तीसरा स्थान हासिल किया। इन शानदार नतीजों के लिए उन सैनिक इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टैकनॉलॉजी, जालंधर के प्रिंसिपल डा. परमिन्दर कौर सैनी,प्रो. हरजीत कौर ( प्रमुख, कंप्यूटर विभाग), प्रो. सन्दीप कौर, प्रो. भावना महाजन और प्रशिक्षण क्लर्क हवलदार सूबेदार मेजर हरजिन्दर सिंह पूरे स्टाफ और विद्यार्थी को मुबारकबाद देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

      विकास कुमार, सुपरडैंट ने भी अकैडमिक स्टाफ की तरफ से करवाई गई मेहनत की प्रशंसा की।–

Check Also

गुरू नानक मिशन चौक को मिली नई लुक: कैबिनेट मंत्री, मेयर और सलाहकार पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामले विभाग ने नया स्वरूप देने के बाद चौक जनता को किया समर्पित

कल्याण केसरी न्यूज़, जालंधर, 6 दिसंबर 2025: शहर के प्रमुख गुरू नानक मिशन चौक, जिसे …