एंटी करप्शन हेल्पलाइन 93175 03050 लांच

कल्याण केसरी न्यूज़ चंडीगढ़, 20 अप्रैल : नेशनल एंटी करप्शन एंड ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया जो की नीति आयोग भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्टर्ड है ; ने लोकतंत्र की सबसे बड़ी कमजोरी करप्शन से अपनी सीधी लड़ाई का ऐलान कर दिया । कमेटी के नेशनल प्रेसिडेंट डॉक्टर राजेश शुक्ला ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में कमेटी के चंडीगढ़ चैप्टर के अरुण मल्होत्रा , राष्ट्रीय महासचिव जे एन मिश्रा , राष्ट्रीय विधि सचिव पंडित सीताराम विश्वकर्मा , नेशनल प्लानिंग एडवाइजर शिखा जैन , राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मीकांत गुप्ता ,जसपाल सिंह जनरल सेक्रेटरी , डॉ अजित सिंह प्रवक्ता, संजय दादू ऑर्गनिसेशन सेक्रेटरी , मनीष जोशी चीफ लीगल हेड , अजय पाल सिंह , जगतार सिंह की उपस्थिति में एंटी करप्शन हेल्पलाइन 93175 03050 जारी की ।

आज के कार्यक्रम में चंडीगढ़ बिजनेस काउंसिल के अध्यक्ष चन्दर वर्मा , चंडीगढ़ प्रॉपर्टी एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल गुप्ता , चंडीगढ़ रेजिडेंट एसोसिएशन वेलफेयर फेडरेशन के प्रेसिडेंट हितेश पूरी व कई संस्थानों के पदाधिकारियों की सहमति व उपस्थिति में शहर वासियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।

इस हेल्पलाइन नंबर पर शहर का कोई भी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है और काबिलेजिक्र है कि शिकायत दर्ज होने के 30 दिन बाद संस्था के फेसबुक पेज पर उस शिकायत को निवारण करने के लिए क्या एक्शन लिया गया है उसकी जानकारी पब्लिक की जाएगी । कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शुक्ला ने कहा की एंटी करप्शन हेल्पलाइन लगभग सभी सरकारें व सभी राजनीतिक पार्टियां भी चलाती हैं लेकिन वह अन्य वादों की तरह जुमले बन कर रह जाती हैं जबकि हमारी संस्था पिछले — सालों से समाज से करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने में प्रयासरत है व आज चंडीगढ़ में बहुत बड़ा कदम चंडीगढ़ के नागरिकों को साथ लेकर उठाया जा रहा है और इस कदम को राष्ट्र भर में क्रमवार दोहराया जाएगा। चेतन वर्मा ने बताया कि चंडीगढ़ प्रशासन की गलत नीतियों के कारण चंडीगढ़ के व्यापारियों को मजबूरन चंडीगढ़ से पलायन करना पड़ रहा है । हितेश पूरी ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन रेसिडेंट के नीड बेस्ड चेंजेस को मंजूरी देने के बजाय 400 गुना पेनल्टी की तलवार लटका रहा है

Check Also

रवनीत बिट्टू के ब्यान पर गुरजीत सिंह औजला का कटाक्ष

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 20 सितंबर 2024 ; सांसद गुरजीत सिंह औजला ने केंद्रीय मंत्री रवनीत …