कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,27 अप्रैल : ब्रुक हस्पताल फार ऐनीमलज़ इंडिया की तरफ से बल में मेलो में ऐनीमलज़ की बीमारियाँ सम्बन्धित जागरूकता सैमीनर करवाया गया। पशु पालकों को पशु के रख रखाव और देखभाल सम्बन्धित जानकारी देने साथ साथ 18 पशूआं के पेटदर्द, सरा, डायरिया, लंगड़ापण और गंभीर ज़ख़्मी पशूआं का मुफ़्त इलाज किया गया।
मेलो में डा नमन खुराना के दिशा निर्देशों में ऐगजीकुटिव एनिमल वैलफेयर विकास सक्सेना, मास्टर ट्रेनर एनिमल हैल्थ धनंजै, मास्टर ट्रेनर फैरियर राकेश ने पशूपालकें को पशूओं की गंभीर बीमारियाँ सरा, पेटदर्द टैटनस, ग्लेंडर फ़ारसी और लैमनाईटस के कारण और लक्षणों को बैनर और फिलिप बुक्क के चित्र दिखा कर जागरूक करते हुए उन को पशूआं के बचाव की तरीकों सम्बन्धित जानकारी दी गई। ब्रुक इंडिया की टीम के सदस्यों ने मेलो में आए हुए व्यापारियों और पशूपालकें को पशूआं के साथ सबंधित बीमारियाँ /समस्याएँ सम्बन्धित उत्साहपूर्वक जानकारी दे कर उनके शंके दूर किये। मेलो में लगे कैंप को सफल बनाने में फील्ड असिस्टेंट कुलविन्दर सिंह, जोगिन्द्र, जगतार, चीना, परेश जी का विशेस सहयोग रहा।