कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 16 मई 2022 : आज लीगल एक्शन एड की ओर से आदरणीय डॉ अजय गुप्ता एमएलए हल्का केंद्रीय का विशेष तौर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हल्का केंद्रीय के कई गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ लीगल एक्शन एड की पूरी टीम के अधिकारी शामिल हुए जिन्होंने डॉ अजय गुप्ता का भव्य स्वागत किया और उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शरत वशिष्ट जी ने कहा कि डॉ अजय गुप्ता जो कि जरूरतमंद बेसहारा लोगों के लिए मसीहा के रूप में कई वर्षों से कार्य कर रहे थे उन्हें भारी बहुमत से जितवा कर हल्का केंद्रीय से विधायक चुना गया |
ताकि वह जिस लगन मेहनत से लोगों की सेवा कर रहे हैं वह आगे और भी ज्यादा लोगों का साथ और आसरा बने और निरंतर सेवा करते रहें लीगल एक्शन एड की पूरी टीम डॉ अजय गुप्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगी इस अवसर पर डॉक्टर चरणजीव सिंह रविंद्र साहनी एडवोकेट संजीव सिंह एडवोकेट राजकुमार नेता द्वारकादास प्रदीप कुमार साहिल वेद उमेश नवीन पाठक ऋषि शर्मा डॉक्टर तेजपाल संधू गुलशन कुमार और कई गणमान्य उपस्थित थे
Kalyan Kesari हिन्दी समाचार पत्र
