कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर 17 मई:- जगराज सिंह रंधावा ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी की तरफ से ज़िला अमृतसर में बने दसवीं /बारहवीं पेपर मार्किंग सैंटरें का अचानक निरीक्षण किया गया उन के साथ नवदीप कौर इंचार्ज ज़िला शिक्षा सुधार टीम भी मौजूद सन् निरीक्षण दौरान उन्होंने तसल्ली प्रकट कीती उन्हों ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि ज़िला अमृतसर के में कुल 4दसवीं /बारहवीं के मार्किंग सैंटर बनाऐ गए l
दसवीं के मार्किंग सैंटरें के में डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल हाथी गेट, सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल नवांकोट, सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल माल रोड, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल छेहरटा बनाऐ गए l इसी तरह बारहवीं के मार्किंग सैंटर सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल एस एम गेट,सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल करमपुरा, गुरू नानक कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल घी मंडी बनाऐ गए l इसी कड़ी के तौर पर आज ज़िला शिक्षा अफसर जगराज सिंह द्वारा सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल एमएस गेट का निरीक्षण किया गया यह जानकारी कंट्रोल मंचें स सुखपाल सिंह संधू द्वारा दी गई इस मौके पर पवन कुमार, गुरबीर सिंह, सरी निखिल महता, गुरप्रीत सिंह, सुखबीर सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि स्टाफ उपस्थित थे |